Muzaffarpur : युवक ने घर में पंखे से फंदा लगा की आत्महत्या
Muzaffarpur : युवक ने घर में पंखे से फंदा लगा की आत्महत्या
प्रतिनिधि, पारू थाना क्षेत्र के खुटाही गांव में 38 वर्षीय एक युवक ने अपने ही घर में पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. उसकी पहचान गांव के स्व नागेंद्र चौधरी का पुत्र श्याम चौधरी था. दारोगा सूर्य कुमार रंजन घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि मामले में परिजन की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं मामले में पत्नी रंजू देवी ने बताया कि मैं लगभग 10 बजे दिन में बच्चों के लिए जुराब खरीदने बाजार गयी थी. उस समय पति घर पर ही थे. जब वापस घर आयी, तो घर के अंदर के कमरे का दरवाजा बंद था. मैंने और मेरे देवर ने दरवाजा खटखटाया, तो नहीं खुला़ इसके बाद दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर देखा कि पंखे में लगे साड़ी के फंदे से पति लटक रहे हैं. इसके बाद पत्नी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया़ परिवार में पत्नी के अलावा एक 10 वर्षीय पुत्र एवं नौ वर्षीया पुत्री है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
