Muzaffarpur : महिला ने घर में फंदे से लटक कर दे दी जान

Muzaffarpur : महिला ने घर में फंदे से लटक कर दे दी जान

By ABHAY KUMAR | December 21, 2025 10:15 PM

प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र की देवगन पंचायत के घरभारा गांव में रविवार की सुबह एक महिला ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. महिला मनोज मंडल की पत्नी चांदनी कुमारी थी. रविवार की सुबह उसके दो पुत्र मयंक कुमार (7) और माधव कुमार (4) ने लोगों को बताया कि उसकी मां की घर में मौत हो गयी है. आसपास के लोग जब घर में पहुंचे, तो शव को फंदे से उतार कर चौकी पर रख दिया. महिला दोनों पुत्रों के साथ घर में अकेली थी. उसका पति मनोज कुमार मुजफ्फरपुर में प्राइवेट नौकरी करता है. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शाम में शव का दाह संस्कार कर दिया गया. घटना का कारण पता नहीं चल पाया है़ थानाध्यक्ष श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो पायेगा. घटना से संबंधित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है