Muzaffarpur : करजा में स्कॉर्पियो–टेंपो की टक्कर, दो लोग घायल

Muzaffarpur : करजा में स्कॉर्पियो–टेंपो की टक्कर, दो लोग घायल

By ABHAY KUMAR | December 21, 2025 10:37 PM

मड़वन : करजा थाना क्षेत्र के एनएच-722 पर पकड़ी पुल के समीप रविवार की रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और टेम्पो की टक्कर हो गयी़ घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो का दोनों एयरबैग खुल गया़ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही थी, जबकि टेम्पो मड़वन से मुजफ्फरपुर की दिशा में जा रहा था. पकड़ीपुल के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. हादसे के बाद अफरातफरी मच गई और आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. स्कॉर्पियो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. स्कार्पियो सवार आंशिक रूप से चोटिल हुए और सभी लोग गाड़ी से निकल कर चले गये़ टेम्पो चालक को चोटें आई हैं, जिसका इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है. गनीमत थी कि टेम्पो ढोने वाला था. घटना की सूचना मिलते ही करजा पुलिस पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया. पुलिस ने सड़क पर यातायात को सुचारु कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है