Muzaffarpur : भूमि विवाद में हंसुली से हमला, तीन लोग घायल
Muzaffarpur : भूमि विवाद में हंसुली से हमला, तीन लोग घायल
प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाना क्षेत्र के ऐमा विशुनपुर वार्ड-एक में भूमि विवाद को लेकर हुए हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना में मो. सेराज के मुंह और गर्दन पर, मो. तस्लीम एवं मो. मेराज के बाजू और हाथ पर गंभीर जख्म है. पूर्व उप मुखिया विनोद राय के सहयोग से घायलों को पहले मड़वन सीएचसी ले जाया गया, वहां से चिकित्सकों ने तीनों को मेडिकल रेफर कर दिया़ घायल मो. सेराज ने बताया कि सुबह तीन-चार लोग हाथ में लाठी-डंडा और हंसुली लेकर उनके घर पर हमला कर दिया. दरवाजे की जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. करीब 10 दिन पहले पंचों द्वारा मामले का निपटारा कर कागजात भी तैयार कर दिया गया था़ बावजूद पट्टीदार के कुछ लोग उक्त जमीन पर दावा कर रहे थे. थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि सूचना पर पुलिस बल भेजा गया था. मेडिकल रिपोर्ट और फर्द बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. घायलों का एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
