Bihar Traffic Rules: ऑटो-टोटो पर रहेगा क्यूआर कोड, स्कैन करते ही मिलेगी चालक और रूट की जानकारी
Bihar Traffic Rules: शहर को चार जोन और 20 रूट में बांटते हुए कुल 4800 ऑटो व ई-रिक्शा का कलर कोडिंग किया गया है. ऑटो व इ-रिक्शा अपने तय रूट से हटकर परिचालन नहीं कर सकेंगे.
Bihar Traffic Rules: मुजफ्फरपुर : शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से चार जोन में निर्धारित 20 रूटों पर चलने वाले सभी ऑटो और ई-रिक्शा में अब क्यूआर कोड लगाया जायेगा. इस क्यूआर कोड को स्कैन करते ही ऑटो चालक से जुड़ी पूरी जानकारी, वाहन नंबर, निर्धारित रूट, ड्राइविंग लाइसेंस और चालक का नाम आदि विवरण उपलब्ध हो जायेगा.
4,800 ऑटो के परिचालन को मंजूरी
इस व्यवस्था से न सिर्फ ट्रैफिक पुलिस को यह जांचने में आसानी होगी कि ऑटो सही रूट पर चल रहा है या नहीं, बल्कि यात्रियों को भी चालक की पहचान करने में सहूलियत मिलेगी. शहरी क्षेत्र में करीब 4,800 ऑटो के परिचालन को मंजूरी दी गयी है. ऐसे में यह पहचान करना मुश्किल है कि कौन-सा ऑटो किस रूट पर चल रहा है. क्यूआर कोड व्यवस्था लागू होने के बाद इस समस्या के समाधान की उम्मीद है. परिवहन विभाग की ओर से क्यूआर कोड जेनरेट करने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है.
ऑटो का क्यूआर कोड होगा अनिवार्य
इस संबंध में डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने कहा कि जल्द ही रूट पर चलने वाले सभी ऑटो का क्यूआर कोड जारी किया जायेगा. यह क्यूआर कोड ऑटो और ई-रिक्शा पर लगाया जायेगा, जिसमें चालक और रूट से संबंधित सभी जानकारियां दर्ज होंगी.
कहां कितना चलेगा ऑटो
- कुल ऑटो ई-रिक्शा: 4800
- रूट पर चलेंगे: 4200
- ऑटोरिजर्व (फ्री जोन): 600 ऑटो
- शहर का विभाजन: 4 जोन, 20 रूट
कलर कोडिंग व्यवस्था
- जोन-1 : 5 रूट — ऑरेंज कलर
- जोन-2 : 7 रूट — पर्पल कलर
- जोन-3 : 6 रूट — लाइट रेड कलर
- जोन-4 (फ्री जोन/रिजर्व) — लाइट ब्राउन / व्हाइट कलर
रिजर्व ऑटो की सुविधा
- रिजर्व ऑटो का अलग नंबर जारी होगाप्रमुख चौक-चौराहों पर ठहराव स्थल
- फोन कर ऑटो बुक करने की सुविधा
- ग्रामीण ऑटो पर रोक
- ग्रामीण क्षेत्रों के ऑटो शहर में प्रवेश नहीं करेंगेबैरिया, जीरोमाइल, मिठनपुरा, रामदयालु, भगवानपुर समेत कई स्थानों पर इंट्री प्वाइंट तय.
- इमरजेंसी मरीज को ले जा रहे ऑटो को छूट.
ट्रैफिक सिस्टम ठीक करने के लिए हुई नयी व्यवस्था
शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जिला प्रशासन ने ऑटो व ई-रिक्शा संचालन की नई व्यवस्था लागू की है. इसके तहत शहर को चार जोन और 20 रूट में बांटते हुए कुल 4800 ऑटो व ई-रिक्शा का कलर कोडिंग किया गया है. ऑटो व इ-रिक्शा अपने तय रूट से हटकर परिचालन नहीं कर सकेंगे. जनवरी से नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
Also Read: Bihar Bhumi: रक्सौल में बेतिया राज की जमीन पर 32700 लोगों का कब्जा, सरकार ने दिया खाली करने का आदेश
