संवाद : महिलाओं ने विकासात्मक कार्य पर दिये अपने सुझाव
महिला सशक्तिकरण एवं उसके आर्थिक उत्थान में बने बाधक को दूर करने के लिए महिला संवाद एक बेहतर पहल है.
असरगंज/बरियारपुर. महिला सशक्तिकरण एवं उसके आर्थिक उत्थान में बने बाधक को दूर करने के लिए महिला संवाद एक बेहतर पहल है. संवाद के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर किसी प्रकार का विकासात्मक कार्य हो, इस पर महिलाएं अपनी आकांक्षा को प्रदर्शित कर रही है. साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ मिले, इसका वीडियो फुटेज भी दिखाकर उसे सशक्त बनाने की दिशा में पहल की जा रही है. सोमवार को असरगंज एवं बरियारपुर में महिला संवाद का आयोजन किया गया. जहां महिलाओं ने बेवाक तरीके से अपनी आवाज बुलंद की.
असरगंज :
प्रखंड के चोरगांव पंचायत अंतर्गत तेजस्वी जीविका महिला ग्राम संगठन ममई में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संचालन सामुदायिक समन्वयक रत्नाकर भारती ने किया. संवाद कार्यक्रम में महिलाओं को एलईडी स्क्रीन पर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं महिलाओं को मिले आरक्षण के बाद उसके अधिकार को दिखाया गया. वहीं पूजा देवी ने मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना की मांग, पुस्तकालय, जीविका भवन, सामुदायिक शौचालय, विवाह भवन, पुलिस चौकी, पुल, नाला सहित अन्य मुद्दों को उठाया. इसके बाद सामाजिक कुरीतियों को दूर करने एवं सामाजिक कर्तव्यों के निर्वहन हेतु जीविका दीदियों ने शपथ ली. कार्यक्रम में सौरभ, अनुपम सहित दर्जनभर जीविका दीदी उपस्थित थी.बरियारपुर :
प्रखंड के फिलिप उच्च विद्यालय के प्रांगण में संगम जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम में जीविका दीदियों ने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया और विकास की दिशा में अपने सुझाव दिये. सामुदायिक समन्वयक प्रतीक सुमन ने महिला संवाद के महत्व एवं जीविका की उपलब्धि के बारे में बताया. साथ ही समुदाय एवं वित्तीय सेवी स्वाति सपना ने भी सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की और वीडियो फुटेज के माध्यम से महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया. इसके बाद महिलाओं से उनकी आकांक्षाओं को पूछा गया. जिसमें महिलाओं ने प्रधानमंत्री आवास, शौचालय निर्माण का पुनः सर्वे कराने की मांग की. ताकि पात्र लाभुकों को योजना का लाभ मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
