घर में घुसकर महिला को मारी गोली, भागलपुर रेफर

- गोली मारने वाला आरोपी की हुई पहचान, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 8:19 PM

– गोली मारने वाला आरोपी की हुई पहचान, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी तारापुर. तारापुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में गुरुवार को एक अपराधी ने 42 वर्षीय महिला बेबी देवी को गोली मार दी. महिला की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. अपराधी की पहचान कर ली गई है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि नवटोलिया गांव में एक अपराधी ने घर में घुसकर पटुकी यादव की पत्नी बेबी देवी को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घायलावस्था में महिला को परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर में भर्ती कराया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर दिया गया. महिला की स्थिति चिंताजनक है. इधर घटना की सूचना पर एसडीओ सिंधू शेखर अस्पताल पहुंचे मामले की जानकारी ली. एसडीपीओ ने बताया कि गोली मारने वाला आरोपी इसी गांव का पप्पू यादव का पुत्र अभिनंदन यादव है जो हाल के दिनों में जेल से छुटकर बाहर आया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि घायल महिला का पुत्र रौशन यादव भी अपराधिक प्रवृति का है और उसके विरुद्ध मामले दर्ज हैं. गोली क्यों मारी गई, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है