प्रसव केंद्र में नहीं थी चिकित्सक, बाद में आयी और प्रसूता को किया रेफर

सदर अस्पताल की व्यवस्था नहीं ले रही सुधरने का नाम

By AMIT JHA | March 27, 2025 7:52 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. सदर अस्पताल की व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है. अस्पताल के प्रसव केंद्र में बुधवार की रात एक प्रसूता और उसके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अधिक रक्तश्राव के कारण जब प्रसूता की हालत बिगड़ने लगी, तो देर रात चिकित्सक वार्ड में नहीं थी. इसकी सूचना सिविल सर्जन को मिलने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी अस्पताल उपाधीक्षक को दी. इसके बाद चिकित्सक को बुलाकर प्रसूता को ब्लड चढ़ाकर रेफर कर दिया गया. बताया गया कि माधोपुर निवासी विपिन कुमार की पत्नी 31 वर्षीय शिल्पी कुमारी का 25 मार्च को सीजेरियन से प्रसव हुआ था. इसे एमसीएच वार्ड में भर्ती किया गया था. बुधवार की रात सीजेरियन के स्टीच पर तेज दर्द व अत्यधिक रक्तश्राव होने लगा. इसकी शिकायत पर उसे रात 1 बजे प्रसव वार्ड लाया गया. रात के समय प्रसव वार्ड में डाॅ आशा अलका की ड्यूटी थी, जो वहां नहीं थी. महिला की हालत देख परेशान परिजनों ने इसकी शिकायत सिविल सर्जन डा विनोद कुमार सिन्हा से की. बाद में उपाधीक्षक के फोन करने पर डाक्टर प्रसव वार्ड पहुंची. इसके बाद ब्लड चढ़ा कर महिलास को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. अस्पताल उपाधीक्षक डा रमण कुमार ने बताया कि अधिक रक्तस्त्राव के कारण महिला शॉक में थी, जिसे रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है