जीविका दीदियों को मिलेगा सस्ता कर्ज, डिजिटल माध्यम से आसान होगी प्रक्रिया

जीविका दीदियों को मिलेगा सस्ता कर्ज, डिजिटल माध्यम से आसान होगी प्रक्रिया

By BIRENDRA KUMAR SING | January 14, 2026 6:24 PM

संग्रहालय सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला में जीविका निधि की कार्यप्रणाली पर हुई चर्चा

मुंगेर. संग्रहालय सभागार में बुधवार को बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड के तत्वावधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में जिले भर से आए जीविका कर्मियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक संगठनों से जुड़े परिवारों की आजीविका को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना और जीविका निधि की कार्यप्रणाली से अवगत कराना था.

कम ब्याज पर ऋण और बचत को प्रोत्साहन

जिला परियोजना प्रबंधक अमित कुमार ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ का प्रमुख लक्ष्य जीविका समूहों और दीदियों को न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराना है. इसके साथ ही दीदियों के बीच बचत की आदतों को प्रोत्साहित करना, जमा योजनाओं को बढ़ावा देना व् उनकी आर्थिक स्थिति के आधार पर ऋण पात्रता तय करना संस्था की प्राथमिकता है.

डिजिटल माध्यम से आएगी पारदर्शिता

कार्यशाला में ऋण प्रक्रिया को सरल व त्वरित बनाने के लिए डिजिटल माध्यमों को अपनाने पर विशेष जोर दिया. प्रतिभागियों को बताया गया कि जीविका निधि के माध्यम से दीदियों की ऋण संबंधी जरूरतों को कम समय में और बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के पूरा किया जा सकेगा. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार व आयवर्धक गतिविधियों को नयी गति मिलेगी.

प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रशिक्षण अधिकारी वेद प्रकाश व सामुदायिक वित्त प्रबंधक स्वाति सपना ने जीविका निधि की बारीकियों को साझा किया. उन्होंने डिजिटल प्रक्रिया, ऋण प्रबंधन व सामुदायिक उद्यमियों को बढ़ावा देने के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर बताया गया कि यह संस्था सामुदायिक पेशेवरों को सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है