क्रांति दिवस पर आयोजित धरना पर सपा ने सरकार को जमकर कोसा

शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में शहीद स्मारक पर एक दिवसीय धरना दिया.

By RANA GAURI SHAN | August 8, 2025 8:14 PM

मुंगेर. जिले में बाढ़ से उत्पन्न बदहाल स्थिति, सरकार द्वारा 70 हजार करोड़ के घोटाले, मतदाता पुनरीक्षण सहित जिले के सड़कों की बदहाली के विरोध में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में शहीद स्मारक पर एक दिवसीय धरना दिया. धरने में शासन और प्रशासन पर जमकर निशाना साधते हुए सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान सरकार के शासन और प्रशासन की वास्तविक हकीकत अपराध, घोटाला और भ्रष्टाचार है. सरकार के मंत्री, विधायक, अधिकारी और सरकार के समर्थित मेयर सिंडिकेट बनाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे है. समाहरणालय से लेकर प्रखंड कार्यालय में खुलेआम भ्रष्टाचार पनप रहा है. लोहिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव रविकांत झा ने कहा कि सुशासन की सरकार नौटंकीबाजों की सरकार है, जो जंगल राज चिल्लाते-चिल्लाते पूरे सूबे को वास्तविक जंगल राज में पहुंचा दिया. थानेदार, डॉक्टर, कर्मचारी खुलेआम जनता का शोषण कर रही है. प्रवक्ता गणेश पोद्दार, महासचिव मिथिलेश यादव, मुंगेर नगर अध्यक्ष मो. आजम, जमालपुर नगर अध्यक्ष अमर शक्ति, सदर प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर मंडल सहित अन्य वक्ताओं ने भी सरकार को कोसते हुए हुए कहा कि वर्तमान शासन में जनता त्रस्त है. धरना में रामनाथ राय, नकुल यादव, मनोज क्रांति सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है