लायंस क्लब जमालपुर की अध्यक्ष बनी शैली व सचिव मधु सिंह
लायंस क्लब का जमालपुर आदर्श की वार्षिक बैठक सोमवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष शिवलाल रजक ने की.
जमालपुर. लायंस क्लब का जमालपुर आदर्श की वार्षिक बैठक सोमवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष शिवलाल रजक ने की. इस मौके पर वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए क्लब का बागडोर महिला ब्रिगेड को सौंपने का निर्णय लिया गया. जिसके तहत सर्वसम्मति से चालू वित्त वर्ष के लिए अध्यक्ष के पद पर लायन शैली, सचिव के पद पर लायन मधु सिंह और कोषाध्यक्ष के पद पर लायन सोनी रजा को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया. बताया गया कि इस कमेटी का कार्यकाल 1 जुलाई 2025 से 30 जून 2026 तक रहेगा. इससे पहले अध्यक्ष ने विगत वर्ष किए गए कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष उनकी अगवाई में 50 कार्यक्रम आयोजित हुए. सचिव मनोज एंड्रयूज ने बताया कि क्लब की ओर से पहली बार पिछले 22 मार्च को पटना में आयोजित फोटो प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया था. जिसमें लायंस क्लब आफ जमालपुर आदर्श को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. सभी लोगों ने इसकी सराहना की. मौके पर डॉ नीरोज, उमेश सिंह, रत्न घोष, डॉ सुमन रजा, प्रदीप सुमन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
