भगवान परशुराम किसी समाज विशेष के नहीं, बल्कि संपूर्ण हिंदू समाज के आदर्श

भगवान परशुराम किसी समाज विशेष के नहीं, बल्कि संपूर्ण हिंदू समाज के आदर्श

By GUNJAN THAKUR | April 30, 2025 11:38 PM

जमालपुर. बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा जमालपुर के तत्वावधान में मंगलवार की रात्रि स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में भगवान परशुराम की जयंती मनायी गयी. इसकी अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष शंकर लाल शर्मा ने की एवं संचालन मंत्री अरविंद जालान ने किया. सबसे पहले भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की गयी और प्रसाद का भोग लगाया गया. पूजा के मुख्य यजमान संजय शर्मा थे. जबकि विद्वान पुजारी शिव शंकर पाठक ने वैदिक मंत्र उच्चारण और विधि विधान के साथ धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया. अध्यक्ष ने कहा कि भगवान परशुराम भगवान विष्णु के छठे अवतार थे. उन्होंने पूरे समाज को एक सूत्र में बांधने का काम किया है. जयशंकर शर्मा और राजकुमार शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम का यह उदाहरण सभी समाज के निर्माण में उनके योगदान को दर्शाता है. जिसकी आज चर्चा होनी चाहिए. भगवान परशुराम किसी समाज विशेष के आदर्श नहीं थे. बल्कि वह संपूर्ण हिंदू समाज के हैं और चिरंजीवी हैं. उन्हें श्री राम के काल में भी देखा गया और उनको भगवान श्रीकृष्ण के काल में भी देखा गया. परशुराम ने श्रीकृष्ण जी को सुदर्शन चक्र भी भेंट किया था. मौके पर गिरधर शंघई, सुनील जालान, संजय मेहरिया, पप्पू शर्मा, महेश खेतान, सुजीत शंघाई, श्री रानी सती मंदिर समिति, श्री श्याम बाबा मंदिर समिति और श्री महामाया शक्ति धाम मंदिर समिति के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है