profilePicture

खेल प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं के बीच पारितोषिक वितरित

कबड्डी के छात्र-छात्राओं की अलग-अलग टीमों ने भाग लिया. टीम इवेंट में विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया गया.

By BIRENDRA KUMAR SING | July 9, 2025 6:53 PM
an image

मुंगेर खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में मशाल कार्यक्रम के तहत पोलो मैदान सदर प्रखंड के छात्र-छात्राओं का खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सफल छात्र-छात्राओं के बीच इंडोर स्टेडियम में समारोह आयोजित कर परितोषिक एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. उद्घाटन शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना आनंद वर्मा ने किया. बताया गया कि सदर प्रखंड के अंडर-14 एवं 16 उम्र के बच्चों का खेल कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम 5 जुलाई से 8 जुलाई तक चला. जिसमें मुंगेर प्रखंड के नगर एवं मुफस्सिल के सभी मध्य एवं प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. 60 मी दौड़, 600 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, लंबी कूद, साइकलिंग, क्रिकेट बॉल थ्रो, फुटबाल ,वालीबाल एवं कबड्डी के छात्र-छात्राओं की अलग-अलग टीमों ने भाग लिया. टीम इवेंट में विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया गया. जबकि एकल स्पर्धा में सफल रहे छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रशस्तिपत्र एवं पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया. डीपीओ ने कहा कि बिहार अभी खेल क्षेत्र में आगे जा रहा है. अगर हम मेहनत करते रहेंगे तो बिहार के साथ-साथ देश का नाम भी खेल के क्षेत्र में रोशन करेंगे. बीडीओ आरके राघव ने कहा कि खेल से शरीर एवं मन दोनों स्वस्थ होता है. प्रतियोगिता की भावना बढ़ती है, जिससे सबों को फायदा होता है. मंच संचालन प्रधानाध्यापक नवनीत विमल ने की.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version