काली पहाड़ी व जुबली बेल चौक सौंदर्यीकरण को लेकर डीआरएम से मिला शिष्टमंडल
काली पहाड़ी व जुबली बेल चौक सौंदर्यीकरण को लेकर डीआरएम से मिला शिष्टमंडल
जमालपुर. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम के पत्र के साथ पार्षदों का एक शिष्टमंडल ने मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता से उनके कार्यालय में मुलाकात की. शिष्टमंडल ने डीआरएम से जमालपुर स्थित काली पहाड़ी व जुबली बेल चौक के सौंदर्यीकरण को लेकर अनापत्ति प्रमाण पत्र देने की बात कही. कार्यपालक पदाधिकारी का पत्र मंडल रेल प्रबंधक के नाम जारी किया गया था. इसमें कहा गया है कि नगर परिषद जमालपुर क्षेत्र अंतर्गत जमालपुर काली पहाड़ी एवं जुबली वेल चौक का सौंदर्यीकरण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए इस कार्यालय के पत्रांक द्वारा अनुरोध किया गया है. 16 सितंबर को जारी पत्र में रेलवे स्टेशन से गेट नंबर छह लोको रोड के निर्माण के लिए भी अनुरोध किया गया है. अनापत्ति प्रमाण पत्र हासिल करने व रेलवे स्टेशन से गेट नंबर छह लोको रोड के निर्माण के लिए वार्ता करने के लिए शिष्टमंडल को अधिकृत किया गया है. शिष्टमंडल में शामिल प्रतिनिधियों ने बताया कि डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने गंभीरता से उनकी बातों को सुना. जनहित में अपने स्तर से भरपूर प्रयास करने का आश्वासन दिया. शिष्टमंडल में मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि विजय मंडल, वार्ड पार्षद सुमित कुमार, आलोक कुमार, कैलाश कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
