चोर एवं चोरी का समान खरीदने वाला स्वर्णकार गिरफ्तार, छह ग्राम सोना व चांदी बरामद
चोर एवं चोरी का समान खरीदने वाला स्वर्णकार गिरफ्तार, छह ग्राम सोना व चांदी बरामद
मुंगेर. शहर के बेकापुर निवासी अभय कुमार वर्मा के घर 20 अगस्त की रात हुई चोरी मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने एक चोर सहित चोरी का समान खरीदने वाले स्वर्णकार को गिरफ्तार किया है. पास से पुलिस ने छह ग्राम जेवरात का गलाया हुआ सोना बरामद किया. विदित हो कि पुलिस इस मामले में पहले ही एक चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. बताया जाता है कि 20 अगस्त की रात बेकापुर निवासी अभय कुमार वर्मा के घर चोरों ने घटना को अंजाम दिया था. पीड़ित के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. बेकापुर निवासी गोलू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उसने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि चोरी की घटना को उसने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने शादीपुर मछली आढत निवासी नीरज कुमार के पुत्र लक्की कुमार को रविवार को गिरफ्तार किया. जिसने पूछताछ में चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. चोरी का जेवरात शादीपुर में स्वर्ण आभूषण का दुकान चलाने वाले शादीपुर निवासी अमरदीप कुमार उर्फ मिट्ठू के पास बेचने की बात कही. इसके बाद पुलिस ने स्वर्णकार को गिरफ्तार किया. गलाया हुआ चोरी के जेवरात का छह ग्राम सोना बरामद किया. कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि चोरी मामले में शादीपुर से एक चोर सहित आभूषण खरीदने वाले स्वर्णकार को गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
