हिंदी के विकास में भारतीय रेलवे का अहम योगदान

हिंदी के विकास में भारतीय रेलवे का अहम योगदान

By BIRENDRA KUMAR SING | September 22, 2025 11:53 PM

जमालपुर. पिछले 12 सितंबर से 26 सितंबर तक मनाए जा रहे राजभाषा पखवाड़ा के तहत मालदा रेल मंडल के जमालपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. अध्यक्षता स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार ने की. जबकि मुख्य अतिथि मालदा के राजभाषा अधिकारी कृष्णानंद चौरसिया थे. स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि हिंदी के विकास में रेलवे का अहम योगदान है. भारतीय रेल पूरे देश को एक सूत्र में बांधती है. दक्षिण भारत और पश्चिम भारत तक हिंदी की धमक सुनाई देती है. जबकि हिंदी भाषी क्षेत्र की बड़ी जिम्मेवारी है कि वह हिंदी के प्रचार प्रसार में आगे बढ़कर अपनी भूमिका निभाए. उन्होंने कहा कि अपनी मातृभाषा से ही देश समाज और व्यक्ति का संपूर्ण विकास संभव है. मालदा के राजभाषा अधिकारी ने कहा कि हम सब हिंदी भाषी हैं. इसलिए हिंदी में काम करने में कोई परेशानी नहीं होती है. आज कंप्यूटर पर भी हिंदी में काम करना सहज हो गया है. उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत आगे बढ़कर सहयोग देने की अपील की. इससे पहले हिंदी निबंध, वाक् एवं टिप्पण और प्रारूप लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें जमालपुर स्टेशन के 11 रेल कर्मियों ने हिस्सा लिया. बताया गया कि इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक सांस्कृतिक कार्यक्रम सफल प्रतिभागी एवं हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को समापन समारोह के मौके पर पुरस्कृत किया जायेगा. इस मौके पर डिप्टी एसएस आरके दीपक, ट्रैफिक इंस्पेक्टर नीरज कुमार और कुमार किशोर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है