डाक सेवकों ने अधीक्षक कार्यालय के समक्ष किया धरना प्रदर्शन

अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के बैनर तले मंगलवार को डाक सेवकों ने डाक अधीक्षक मुंगेर प्रमंडल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया

By DHIRAJ KUMAR | April 29, 2025 10:34 PM

मुंगेर.

अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के बैनर तले मंगलवार को डाक सेवकों ने डाक अधीक्षक मुंगेर प्रमंडल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान डाक सेवकों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारे लगाये. नेतृत्व संघ के प्रमंडलीय सचिव सुधीर कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में एकीकृत पेंशन योजना के अंतर्गत जीडीएस को मासिक पेंशन देने, सभी जीडीएस को उच्च टीआरसीए, वेतनमान और पूर्ण सेवा लाभ के साथ 8 घंटे की ड्यूटी प्रदान करने, 8 वें सीपीसी की नियुक्ति आयोग के विचारार्थ विषयों में जीडीएस मुद्दे को शामिले करने, स्वतंत्र वितरण केंद्र को खत्म करने, कमले चंद्र समिति की सभी सकारात्मक सिफारिशों को बिना देरी लागू करने, 1.1.2016 से नियमित कर्मचारियों के बराबर टीआरसीए का तर्कसंगत निर्धारण, 12, 24 और 36 वर्षों के बाद विभागीय कर्मचारियों के बराबर समयबद्ध वित्तीय उन्न्यन प्रदान करने, समूह बीमा कवर को बढ़ाकर 5 लाख करने सहित अन्य शामिल है. मौके पर दर्जनों डाक सेवक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है