होली मिलन समारोह में लोगों ने जमकर मचाया धमाल

होली त्योहार को लेकर रविवार को तारापुर के जदयू विधायक राजीव सिंह के लौना स्थित आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 8:34 PM

तारापुर. होली त्योहार को लेकर रविवार को तारापुर के जदयू विधायक राजीव सिंह के लौना स्थित आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में उपस्थित गायक मंडली ने ढोलक एवं करताल की थाप पर फगुआ के फाग को गाकर लोगों को होली के रंग से सराबोर किया. मौके पर विधायक ने कार्यकर्ताओं के चेहरे पर अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी और कार्यकर्ताओं ने लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया. विधायक ने कहा कि होली प्रेम व आपसी भाईचारा का पर्व है. यह पर्व हमें द्वेष, ईष्या, आपसी मतभेद, दुश्मनी को भूलाकर भाईचारा अपनाने का संदेश देती है. यह पर्व अन्याय पर न्याय की जीत के साथ ही हमारे अंदर छुपे अवगुणों को दूर कर समाज में मिल-जुलकर कर रहने की सीख देती है. विधायक ने कार्यकर्ताओं से शराब मुक्त समाज के निर्माण एवं हुए क्षेत्र के विकास के लिए मिल-जुलकर काम करने का आह्वान किया. मौके पर जदयू कार्यकर्ताओं के अलावा एनडीए घटक दल एवं अन्य पार्टी के नेता समारोह में शरीक हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है