चोरगांव बहियार में महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद, नहीं हुई शिनाख्त
रात्रि में जानवरों द्वारा महिला का पैर, सिर एवं कमर से ऊपर का भाग क्षत-विक्षत कर दिया गया
असरगंज असरगंज थाना क्षेत्र के चोरगांव उत्तरवारी टोला के बिघिया बहियार स्थित धोबली पोखर के समीप शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया. शव बरामद होने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. लेकिन शव के क्षत-विक्षत रहने के कारण शिनाख्त नहीं हो पायी. वहीं पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि धोबली पोखर के समीप एक अज्ञात महिला का शव देखे जाने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. बताया गया कि रात्रि में जानवरों द्वारा महिला का पैर, सिर एवं कमर से ऊपर का भाग क्षत-विक्षत कर दिया गया. जिससे शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर असरगंज थानाध्यक्ष विपुल कुमार, एसआई राजेश कुमार एवं पीटीसी मुन्ना कुमार सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गई. शव से आ रही दुर्गंध से ऐसा प्रतीत होता है कि एक सप्ताह पूर्व शादीशुदा महिला की हत्या कर दी गई थी. अपराधियों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए सुनसान जगह का इस्तेमाल किया. जिसे जानवरों ने उसे अपना भोजन बनाते हुए क्षत-विक्षत कर दिया. हालांकि शव को देखने से प्रतीत होता है कि किसी धारदार हथियार से हत्या कर शव को फेंक दिया गया है. इधर पुलिस ने कागजी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष विपुल कुमार ने बताया कि शव के पहचान के लिए सुल्तानगंज, बरियारपुर एवं शामपुर थाना को सूचना दी गई है. फिल्हाल मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
