प्रतिबंधित वन क्षेत्र से लाल मिट्टी ढुलाई करते ट्रैक्टर को खनन विभाग ने किया जब्त
टीम को देखते ही चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया.
मुंगेर प्रतिबंधित वन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर न सिर्फ पहाड़ तोड़े जा रहे, बल्कि मोरंग और लाल मिट्टी की अवैध खुदाई भी हो रही है. इसका खुलासा जिला खनन विभाग की टीम ने गुरुवार को सफियाबाद पेट्रोल पंप के समीप एक ट्रैक्टर को जब्त कर किया. जिस पर लाल मिट्टी लदा हुआ था. बताया जाता है कि जिला खनन विभाग को सूचना मिली कि नयारामनगर थाना क्षेत्र के जानकीनगर के समीप प्रतिबंधित वन क्षेत्र में लाल मिट्टी की अवैध खुदाई हो रही है. जिसे ट्रैक्टर से सफियासराय एनएच-80 के रास्ते ढुलाई की जा रही है. खान निरीक्षक अभिमन्यु कुमार एवं मो अरमान जब छापेमारी करने पहुंची तो एक ट्रैक्टर को सफियासराय के समीप रोका. टीम को देखते ही चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया. खान निरीक्षक ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर सफियासराय थाना में जगह नहीं रहने के कारण जमालपुर थाना को सौंप दिया गया. जबकि ट्रैक्टर पर एक लाख का जुर्माना किया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर पर लाल मिट्टी लदा हुआ है. जो प्रतिबंधित वन क्षेत्र में होता है. संभावना है कि वन क्षेत्र में ही अवैध खनन कर इस मिट्टी की खरीद-फरोख्त हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
