मुंगेर के 16 केंद्रों पर 18 व 21 जनवरी को होगी पुलिस अवर निरीक्षक की नियुक्ति परीक्षा

पदाधिकारी सजगता और सर्तकता के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन करेंगे.

By AMIT JHA | January 16, 2026 7:54 PM

पुलिस अवर निरीक्षक की परीक्षा में शामिल होेंगे 7,152 परीक्षार्थी, तैयारी पुरी

मुंगेर

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, पटना द्वारा पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए आयोजित लिखित परीक्षा 18 एवं 21 जनवरी को जिले के कुल 16 परीक्षा केंद्रों पर ली जायेगी. जो दो पालियों में होगी. परीक्षा में कुल 7,152 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं परीक्षा के कदाचारमुक्त एवं निष्पक्ष संचालन को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर ने सभी वरीय पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों, केंद्राधीक्षकों के साथ ब्रिफिंग बैठक की. जहां उनके साथ पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अभिषेक, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक आंनद मौजूद थे.

जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अत्यंत ही संवेदनशील परीक्षा को पूर्व की सभी परीक्षाओं की तरह निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराना है. इसके लिए सभी पदाधिकारी सजगता और सर्तकता के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन करेंगे. जिसके लिये सभी 16 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गयी है.

9.30 के बाद नहीं मिलेगा केंद्र में प्रवेश

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे तथा जैमर के अधिष्ठापन सुनिश्चित कराएं. परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में अभ्यर्थियों का प्रवेश 8.30 से प्रारंभ किया जाएगा तथा 9.30 के पश्चात किसी भी अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. जबकि दूसरी पाली में एक बजे से दो बजे तक प्रवेश कराया जाएगा. जबकि दो बजे के बाद प्रवेश वर्जित रखा जाएगा. परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पूर्व सभी अभ्यर्थियों का मुख्य गेट पर प्रथम फ्रिस्किंग के साथ परीक्षा भवन में भी फ्रिस्किंग की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने सभी जांच अधिकारियों से कहा कि एक-एक अभ्यर्थियों की गहनता पूर्वक जांच करेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की कोई इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस कोई परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं ले जा सके. उन्होंने सभी केंद्राधीक्षकों से कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर कदाचार की सूचना न मिले, अन्यथा संबंधित केंद्राधीक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी केंद्राधीक्षकों को वीक्षकों को भी परीक्षा के मुख्य बिंदओं से अवगत कराने हेतु ब्रिफिंग करने का निर्देश दिया.

परीक्षा के दौरान सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परीक्षा के मद्देनजर यातायात व्यवस्था के लिए यातायात डीएसपी द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, ताकि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो. साथ ही उन्होंने परीक्षा में ड्यूटी पर लगे सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों को सर्तकता एवं सजगता के साथ कार्य करें तथा ससमय अपने अपने केंद्रों पर कर्तव्यनिष्ठ रहेंगे. उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को टीम एफर्ट के साथ कार्य करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है