जनता दरबार में धरहरा, खड़गपुर व तारापुर सीओ के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे फरीयादी
हवेली खड़गपुर अंचल अधिकारी पर पड़ोसी के साथ मेल जोलकर उसके जमीन को जोतवाने का मुद्दा उठाया
मुंगेर समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में शुक्रवार को आयोजित जिलाधिकारी के जनता दरबार में तारापुर, खड़गपुर, धरहरा एवं सदर मुंगेर अंचल के सीओ और कर्मी की शिकायत लेकर लोग पहुंचे थे. जिसे जिलाधिकारी निखिल धनराज ने न सिर्फ गंभीरता से सुना, बल्कि उसके समाधान का भी आश्वासन दिया. डीएम ने कुल 37 फरियादियों की फरियाद सुनी और संबंधित पदाधिकारियों को आवेदन की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. तारापुर प्रखंड के लौना निवासी सुदीन मांझी ने तारापुर अंचलाधिकारी पर उनके जमीन से संबंधित जमाबंदी को नहीं करने की बात कही. जबकि तेतरिया गंगटा निवासी धनंजय कुमार ने हवेली खड़गपुर अंचल अधिकारी पर पड़ोसी के साथ मेल जोलकर उसके जमीन को जोतवाने का मुद्दा उठाया. साथ ही मुंगेर शहर के वासुदेवपुर निवासी विनोद कुमार ने सदर अंचल कायार्लय कर्मियों पर उनका परिमार्जन नहीं करने की शिकायत की. जबकि तेलियाडीह निवासी मनोज कुमार ने धरहरा अंचलाधिकारी पर जमाबंदी पंजी-2 में गलत नाम चढ़ाने का आरोप लगाया. जिस पर डीएम ने जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. हवेली खड़गपुर प्रखंड के जटातरी निवासी अरविंद कुमार साह आवेदन देते हुए डीएम को बताया कि उसने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत एंबुलेस की खरीद की थी. जिसका संचालन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में हो रहा है. लेकिन पिछले आठ माह से परिचालन बंद होने के कारण वह अपना किश्त भी नहीं चुका पा रहा है. जिस पर डीएम ने तत्काल जिला कार्यक्रम प्रबंधक से बात कर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया. कासिम बाजार निवासी संजीव मंडल ने विकलांग पेंशन दिलाने तो बरियारपुर निवासी रिंकी कुमारी तथा बेकापुर निवासी विनोद कुमार सिंह ने उनके हिस्से की जमीन को पड़ोसियों द्वारा जबरन कब्जा करने की शिकायत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
