अधिकारी व कर्मी के साथ नये नगर आयुक्त ने की बैठक, शहर में चल रही योजनाओं की ली जानकारी

निगम के अधीन संचालित होने वाले बस स्टैंड का निरीक्षण किया और वहां बने भवनों और वर्तमान स्थिति का अवलोकन किया

By BIRENDRA KUMAR SING | January 16, 2026 7:08 PM

नगर भवन व बस स्टैंड का किया निरीक्षण, कर्मचारियों को पढ़ाया कर्तव्य का पाठ मुंगेर नगर निगम के सभागार में शुक्रवार को नव पदस्थापित नगर आयुक्त पार्थ गुप्ता ने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की. वहीं शहर में चल रहे विकास योजनाओं की जानकारी ली. साथ ही नगर भवन व बस स्टैंड सहित अन्य निगम के स्वामित्व वाले स्थानों का निरीक्षण किया. बैठक में अधिकारियों एवं कर्मियों ने अपना परिचय दिया और वह कार्यालय में कौन सा विभाग और फाइलों को डील कर रहे, उसके बारे में बताया. जिसके बाद शहर में चल रहे विकास योजनाओं के बारे में उन्होंने जानकारी ली. बताया गया कि वर्तमान समय में 124 ग्रुप में पीसीसी सड़क, नालों का निर्माण कार्य चल रहा है. कई कार्य पूरे भी हो चुके है. इसके बाद वे नगर भवन (टाउन हॉल ) पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया. जिसके बाद वे निगम के अधीन संचालित होने वाले बस स्टैंड का निरीक्षण किया और वहां बने भवनों और वर्तमान स्थिति का अवलोकन किया. नगर आयुक्त ने बताया कि वह अभी सबकुछ समझ और देख रहे हैं. संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी ली गयी. शहरवासियों को बेहतर से बेहतर सुविधा मिले, उसे उपलब्ध कराने की दिशा में काम होगा. क्योंकि मूलभूत सुविधा पाना उनका अधिकार है. उनके समय में नगर निगम प्रशासन शहरवासियों के साथ समन्वय स्थापित कर काम करने में विश्वास करेंगी. जनता की समस्याओं का तत्काल निदान हो इस पर फोकस रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है