कायाकल्प की स्टेट टीम ने चिकित्सा पदाधिकारी व वार्ड इंचार्ज के साथ की बैठक
हाइजिन व रजिस्ट्रर संसाधरण के तरीकों की जांच की
मुंगेर कायाकल्प असेसमेंट को लेकर दो दिवसीय निरीक्षण के लिए सदर अस्पताल पहुंची स्टेट की दो सदस्यीय टीम ने दूसरे दिन शुक्रवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण कर सभी गैप को पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान टीम के अधिकारियों ने सभी वार्ड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व वार्ड इंचार्ज के साथ बैठक की. साथ ही दस्तावेजों की जांच की. स्टेट टीम में शामिल पिरामल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ विकास आर पांडेय तथा प्रोग्राम कॉडिनेटर (नर्सिंग) अमित कुमार झा ने शुक्रवार को सबसे पहले अस्पताल प्रबंधक मो तौसिफ हसनैन के साथ उनके कार्यालय व सभी वार्डाें में संचालित किये जा रहे रजिस्ट्रर की जांच की. इसके अतिरिक्त अस्पताल में सफाई, हाइजिन व रजिस्ट्रर संसाधरण के तरीकों की जांच की. इसके बाद टीम ने दूसरे दिन भी प्रसव केंद्र सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया. जहां टीम ने कुछ कमियां पायी. जिसे लेकर उसे ठीक करने का निर्देश संबंधित वार्ड इंचार्ज को दिया. जिसके बाद टीम ने सभी चिकित्सा पदाधिकारी व वार्ड इंचार्ज के साथ बैठक की. जहां टीम ने वार्ड में मिले गैप को पूरा करने का निर्देश दिया. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रामप्रवेश ने बताया कि कायाकल्प को लेकर स्टेट टीम द्वारा असेसमेंट किया गया है. जिसके रिर्पोट के आधार पर अस्पताल को अंक मिलेगा. वही इसके बाद नेशनल की कायाकल्प टीम सदर अस्पताल का असेसमेंट करेगी. मौके पर डॉ निरंजन, डॉ अनुराग, डॉ गुलनाज, डॉ प्रमिला, लिपिक उत्तम केशरी, विकास कुमार साह, विकास कुमार शर्मा मौजुद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
