लायंस क्लब ऑफ मुंगेर सिटी के अध्यक्ष बने कौशल, सचिव संजय
लायंस क्लब ऑफ मुंगेर सिटी के अध्यक्ष बने कौशल, सचिव संजय
मुंगेर. लायंस क्लब ऑफ मुंगेर सिटी का स्थापना दिवस सह नयी कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह स्थानीय शगुन गार्डन में आयोजित की गयी. मंगलवार की देर शाम निवर्तमान अध्यक्ष विनीत कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में समारोह का उद्घाटन लायंस क्लब 322 ई के जिलापाल प्रदीप खेतान, पूर्व जिलापाल प्रकाश नंदा, डाॅ रमन कुमार, गुणवंत कुमार मल्लिक, उप जिलापाल संगीता नंदा, अविनाश कुमार, जोनल चेयरपर्सन लायन मेघना श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. जबकि कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार गुप्ता ने किया. नये सत्र 2025-26 के लिए नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया. जिसमें वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता कौशल किशोर पाठक को अध्यक्ष, संजय कुमार जालान को सचिव एवं वंदना झा को कोषाध्यक्ष बनाया गया. नवचयनित अध्यक्ष कौशल किशोर पाठक ने नये सत्र में जनहित किये जाने वाले प्रमुख कार्यों से अवगत कराया. कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष हेमंत कुमार सिंह एवं शुभांकर झा ने अहम भूमिका निभायी. मौके पर डॉ पीएम सहाय, डॉ कविता वर्णवाल, राजन शर्मा, डॉ संतलाल, लायन. डॉ रामप्रीत सिंह, अनुरंजन कुमार उर्फ ललन ठाकुर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
