हनुमना डैम व खड़गपुर झील जैसे महत्वपूर्ण सिंचाई संसाधन डॉ श्रीकृष्ण सिंह की देन : सम्राट चौधरी

महान स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा का अनावरण करना सौभाग्य की बात है.

उपमुख्यमंत्री ने संग्रामपुर के रामपुर नहर मोड़ पर पूर्व मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण

संग्रामपुर

बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह ने बिहार के विकास को नई दिशा दी और उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा का अनावरण करना सौभाग्य की बात है. वे रविवार को संग्रामपुर के रामपुर नहर मोड़ पर बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री एवं महान स्वतंत्रता सेनानी श्रीकृष्ण सिंह की प्रतिमा का अनावरण कर रहे थे.

हनुमना डैम व खड़गपुर झील श्रीकृष्ण सिंह की देन

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीबाबु देश की आजादी के लिए काला पानी की सजा काटी और भारत छोड़ो आंदोलन में महात्मा गांधी के साथ सक्रिय भूमिका निभाई. आजादी के बाद भी देश और बिहार के विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य किए. वे खड़गपुर से विधायक बन कर ही बिहार के पहले मुख्यमंत्री बने थे. उन्होंने अपने कार्यकाल में हनुमना डैम और खड़गपुर झील जैसे महत्वपूर्ण सिंचाई संसाधनों की स्थापना की, जो आज भी इस क्षेत्र की जीवनरेखा है.

हनुमना डैम एवं खड़गपुर झील तक गंगा जल लाने की योजना प्रगति पर

उन्होंने बताया कि सुल्तानगंज से गंगा जल को हनुमना डैम एवं खड़गपुर झील तक लाने की योजना, एसएच-22 को फोरलेन सड़क में बदलने, सुल्तानगंज तारापुर-कटोरिया नई रेल लाइन का निर्माण, संग्रामपुर में 50 एकड़ भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना, पंचायत सरकार भवनों का निर्माण तथा भीमबांध पर्यटन विकास जैसी कई योजनाएं प्रगति पर है. मुंगेर विधायक कुमार प्रणय ने कहा कि बेगूसराय का बरौनी औद्योगिक क्षेत्र भी श्रीकृष्ण सिंह की दूरदर्शिता का परिणाम है. इसके पश्चात खैरा खेल मैदान में प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ सुना गया. मौके पर पूर्व विधायक राजीव कुमार सिंह एवं लोजपा के राष्ट्रीय सचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने भी संबोधित किया.

नगर पंचायत के विकास के लिए 2.5 करोड़ की योजनाओं का सौगात

तत्पश्चात संग्रामपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन में नगर पंचायत संग्रामपुर के लिए लगभग 2.5 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया. इस दौरान एनडीए कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों की समस्याएं भी सुनी गई. इससे पूर्व बस स्टैंड के पास जेसीबी से पुष्पवर्षा कर उपमुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया. जहां अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर मुखिया वीर कुंवर सिंह, लोक प्रकाश सिंह, संजय शर्मा, मनमोहन चौधरी, मंगल सिंह, मनीष चौधरी, जीवन सिंह, राकेश रौशन उर्फ बमबम, कमल नयन सिंह, पल्लव पासवान, मुकेश सिंह, जयप्रकाश सिंह, सुधीर दास सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी एवं सैकड़ों एनडीए कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ANAND KUMAR

ANAND KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >