विवेकानंद ने युवाओं को निर्भीक, कर्मठ व आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी : आनंद
जबतक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए. वे शिक्षा को चरित्र निर्माण का माध्यम मानते थे
– राष्ट्रीय युवा दिवस पर अभाविप ने किया युवा महासंगम मुंगेर ——————– राष्ट्रीय युवा दिवस के अंतर्गत चल रहे युवा पखवाड़ा के तहत आरडी एंड डीजे कॉलेज सभागार में अभाविप द्वारा युवा महासंगम सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि उपनिदेशक (सांख्यिकी विभाग, बिहार सरकार) आनंद प्रकाश, कॉलेज के प्राचार्य विजेंद्र यादव, इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो गिरीशचंद्र पांडे, विभाग प्रचारक देवेंद्र, प्रदेश सहमंत्री कुणाल पांडे, जिला प्रमुख नेहा सिंह एवं नगर मंत्री सचिन कुमार ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया. मंच संचालन प्रदेश सह एसएफएस संयोजक कुणाल राज ने किया. सर्वप्रथम जिला प्रमुख ने युवा महासंगम पर विषय प्रस्तुति दी. जिसके बाद मुख्य अतिथि ने कहा कि हम यहां राष्ट्रीय युवा दिवस पर एकत्रित हुए हैं. यह दिवस केवल एक तिथि नहीं, बल्कि भारत के महान संन्यासी, युगद्रष्टा और युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की विचारधारा को आत्मसात करने का संकल्प दिवस है. उन्होंने कहा था उठो, जागो और तबतक मत रुको, जबतक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए. वे शिक्षा को चरित्र निर्माण का माध्यम मानते थे, न कि केवल पुस्तकीय ज्ञान. इतिहास विभागाध्यक्ष ने कहा कि युवा केवल नौकरी पाने तक सीमित न रहे, बल्कि राष्ट्र के लिए जीने और राष्ट्र के लिए कुछ कर गुजरने का संकल्प ले. कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि मुंगेर जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध जिले में विद्यार्थी निरंतर समाजसेवा, शैक्षणिक जागरूकता, राष्ट्रवादी विचारों के प्रसार एवं आपदा के समय सेवा कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. प्रदेश सह मंत्री ने कहा कि यही विचारधारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की आत्मा है. विद्यार्थी परिषद केवल एक संगठन नहीं, बल्कि राष्ट्रनिर्माण की विचारधारा है. इसके बाद सोनी कुमारी, अंशु कुमारी, सोनम कुमारी, सिमरन कुमारी, कशिश कुमारी, साक्षी, कल्याणी, प्रीति, तान्या, प्रियांशु कुमारी आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. मौके पर पशुपतिनाथ, कन्हैया कुमार, रितिक कुमार, कौशल कुमार, धीरज कुमार, अंकित कुमार, रोहित झा, अमन कुमार, सिंटू कुमार, दीपक कुमार, पीयूष कुमार, अभिजीत राज, अनीस आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
