कुलपति की उपस्थिति में मनाया गया होली मिलन समारोह
जेआरएस महाविद्यालय जमालपुर में गुरूवार को कुलपति प्रो. संजय कुमार की उपस्थिति में होली मिलन समारोह का आयोजन कॉलेज प्रशासन ने किया.
मुंगेर. जेआरएस महाविद्यालय जमालपुर में गुरूवार को कुलपति प्रो. संजय कुमार की उपस्थिति में होली मिलन समारोह का आयोजन कॉलेज प्रशासन ने किया. जिसका संचालन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. देवराज सुमन ने किया. कुलपति ने सभी अधिकारियों व शिक्षक-कर्मियों को होली की शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि आप सभी पूरे हर्ष और उल्लास के साथ होली मनायें. होली आपसी सौहार्द का प्रतीक है. जो हमें एकजुट होना सिखाता है और यही हमारी और हमारे विश्वविद्यालय की ताकत है. इस दौरान सभी अधिकारियों व कर्मियों ने एक-दूसरे को रंग-अबीर लगाकर होली की बधाई दी. मौके पर प्रो. संजय भारती, परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार, डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ. ओम प्रकाश, डा. श्याम कुमार, डा. मुनीन्द्र कुमार सिंह, चितरंजन मंडल, बदल कुमार, रितेश कुमार, राजेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
