जमीन का दाखिल खारिज के नाम पर रैयतों से ठगी
जमीन का दाखिल खारिज के नाम पर रैयतों से ठगी
प्रतिनिधि, संग्रामपुर जमीन का दाखिल खारिज के नाम पर स्वयं संग्रामपुर अंचल कार्यालय का डाटा ऑपरेटर बताकर साइबर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में अंचल अधिकारी निशिथ नंदन ने बताया कि दाखिल खारिज के लिए रैयत को ठगों ने दो अलग-अलग मोबाइल नंबर से कॉल कर रुपये की मांग की. पहला कॉल करने वाला खुद को अंचल कार्यालय का डाटा ऑपरेटर बताया और कहा कि दाखिल खारिज होने वाला है, इसके लिए खर्च देना होगा. ठग ने एक यूपीआइ का स्क्रीनशॉट भेजकर ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा. इस पर रैयत ने रकम भी भेज दिया. रकम भेजने के बाद फिर स्वयं को अंचल अधिकारी बताकर दाखिल खारिज के लिए और रुपये की मांग करता है. अंचल अधिकारी ने बताया कि अबतक ऐसे दो-तीन मामले सामने आ चुके हैं. दोनों मोबाइल नंबर को पुलिस को ट्रैकिंग के लिए भेज दिया गया है. पकड़े जाने पर ठगों पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने रैयतों से अपील की है कि अंचल कार्यालय या अधिकारी के नाम पर आने वाले किसी भी कॉल पर पैसे न भेजें. यदि इस तरह का कॉल आयें तो सीधे अंचल कार्यालय से संपर्क करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
