profilePicture

स्कॉर्पियों व ट्रैक्टर की टक्कर में आठ लोग घायल, दो रेफर

हेरूदियरा शहीद स्मारक के समीप रविवार की शाम स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर हो गयी.

By AJEET KUMAR | April 6, 2025 11:57 PM
an image

मुंगेर . सफियासराय- सूर्यगढा मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ-80 हेरूदियरा शहीद स्मारक के समीप रविवार की शाम स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें स्कॉर्पियो सवार 8 लोग घायल हो गये. सभी घायल जमालपुर के रहनेवाले हैं. उन्हें मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें से दो घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि जमालपुर थाना क्षेत्र के ओलीपुर मुहल्ला से एक ही परिवार के 8 महिला-पुरुष स्कॉर्पियों वाहन से रविवार की सुबह लखीसराय जिले के मैदनीचौकी रिश्तेदार के यहां गये थे. रविवार की शाम सभी स्कॉर्पियों से जमालपुर लौट रहे थे. तभी हेरूदियारा के समीप स्कॉर्पियों और ट्रैक्टर के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिसमें स्कॉर्पियों पर सवार मो. पिंटू, उसकी पत्नी रूखसाना खातुन, सोनी बेगम, मो.सलीम, मो.मिस्टर, मौसम, मोना व एक बच्चा घायल हो गया. इधर धक्का लगने के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ कर भाग निकला. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से दो घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया. जबकि अन्य का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सफियासराय थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि हेरूदियारा शहीद स्मारक के समीप वाहनों की टक्कर में कुछ लोग घायल हो गये सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया हैँ. ट्रैक्टर व स्कॉर्पियों को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version