वाहन चेकिंग के दौरान परिवहन विभाग की टीम पर हमला, ईएसआई व चालक घायल

बालू ओवरलोड हाइवा का चालान काटने के दौरान भीड़ ने किया हमला

By BIRENDRA KUMAR SING | August 14, 2025 12:38 AM

मुंगेर. परिवहन विभाग की टीम ने बुधवार की शाम राष्ट्रीय उच्च पथ-80 पर हेरूदियारा न्यू पेट्रोल पंप के समीप वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक बालू ओवरलोड हाइवा को पकड़ा. जब टीम में शामिल ईएसआई ने चालान काटना शुरू किया, तो भीड़ ने टीम पर हमला कर दिया. इसमें एक ईएसआई व चालक दोनों घायल हो गये, जबकि वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. दोनों को सदर अस्तपाल के इमरजेंसी वार्ड लाया गया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है.

बताया जाता है कि सफियासराय थाना क्षेत्र के हेरूदियारा पेट्रोल पंप के समीप परिवहन विभाग की टीम बुधवार की रात आठ बजे ओवरलोड वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान लखीसराय की तरफ से आ रहे एक हाइवा को टीम ने पकड़ा, जिस पर बालू ओवरलोड था. जब चालान मांगा गया, तो चालक ने चालान नहीं दिखाया. क्योंकि उसके पास चालान ही नहीं था. जबकि हाइवा का प्रदूषण सर्टिफिकेट भी समाप्त था. टीम ने जब हाइवा का जुर्माना किया जा रहा था. तभी वहां लाठी डंडा और धारदार हथियार से लैश होकर 20-30 की संख्या में लोग पहुंचे और टीम पर हमला बोल दिया. इसमें परिवहन दारोगा (ईएसआई) राज कुमार और चालक गुड्डू कुमार घायल हो गये. चालक गुड्डू कुमार के दाएं हाथ की दो अंगुली धारदार हथियार के प्रहार से जख्मी हो गयी. जबकि राज कुमार के पीठ पर लाठी के प्रहार से निशान उभर आये. अंदरूनी चोट भी आयी है. जबकि महिला परिवहन दारोगा रिया कुमारी आंशिक रूप से घायल है. हमले की सूचना पर परिवहन विभाग की दूसरी टीम वहां पहुंची और घायलों को सदर अस्पताल लाया.

कहते हैं जिला परिवहन पदाधिकारी

जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला ने कहा कि वाहन जांच के दौरान असामाजिक तत्वों ने टीम पर हमला किया है. सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गयी है. घटना में शामिल असामाजिक तत्वों के खिलाफ सफियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है