बिहार के इस जिले से किसी भी शहर जाना हुआ आसान, जल्द शुरू होगी नई व्यवस्था
Online Ticket Service: बस में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) जल्द ही एक नई पहल की शुरूआत करेगा. इस कड़ी में आगामी 18 अगस्त से बीएसआरटीसी बसों में यात्रा करने के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू हो जाएगी.
Online Ticket Service: बस में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) जल्द ही एक नई पहल की शुरूआत करेगा. इस कड़ी में आगामी 18 अगस्त से बीएसआरटीसी बसों में यात्रा करने के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू हो जाएगी.
ऐसे बुक करें सीट
मिली जानकारी के अनुसार इस नई व्यवस्था के तहत यात्री बीएसआरटीसी की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से अपनी सीट पहले से बुक करा सकेंगे. साथ ही यह सुविधा अन्य लोकप्रिय ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म वर्ल्डलाइन पोर्टल पर भी उपलब्ध होगी.
नहीं लगानी होगी लाइन
इस नई व्यवस्था के शुरू होने से यात्रियों को काउंटर पर लाइन नहीं लगना पड़ेगा. इससे समय की बचत होगी. मिली जानकारी के अनुसार ऑनलाइन बुंकिग की यह सुविधा मुंगेर से पटना, पूर्णिया, नवादा, जमूई सहित अन्य शहरो के लिए चलने वाली डीलक्स और साधारण बसों समेत सभी रुटों पर लागू होगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यात्रियों को यूपीआई, डेबिट व क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग जैसे डिजिटल भुगतान विकल्पों के माध्यम से भुगतान करने की सुविधा भी मिलेगी. इस पहल से न सिर्फ यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि बीएसआरटीसी की आय बढ़ने की भी उम्मीद है. माना जा रहा है कि यह कदम बिहार में सार्वजनिक परिवहन को और आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
इसे भी पढ़ें: खुशखबरी! इस ट्रेन में जनरल का सफर हुआ आसान, अब सीट के लिए नहीं होगी मारामारी
