राष्ट्रीय युवा सप्ताह को लेकर विभिन्न कॉलेजों में किया गया पौधारोपण

पौधरोपण और स्वच्छता का संबंध पर्यावरण जुड़ा हुआ है और ये कार्यक्रम युवाओं को पर्यावरण के प्रति सजग

By AMIT JHA | January 16, 2026 6:31 PM

मुंगेर

12 से 19 जनवरी तक मुंगेर विश्वविद्यालय और उनके कॉलेजों द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसके तहत शुक्रवार को विभिन्न कॉलेजों में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आरडी एंड डीजे कॉलेज एनएसएस इकाई द्वारा कैंपस में पौधारोपण किया गया. पौधारोपण से पूर्व स्वयंसेवकों को कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो बिजेंद्र कुमार ने मुलाकात की. जहां उन्होंने स्वयंसेवक को व्यक्तित्व विकास के लिए मार्गदर्शन दिया तथा उनका उन्मुखीकरण किया. मौके पर कार्यक्रम समन्वयक मुनींद्र कुमार सिंह, वीरेंद्र ठाकुर, डॉ अनिस अहमद, डॉ सौरभ यशस्वी, डॉ प्रभाकर पोद्दार, स्वयंसेवक मिथुन कुमार, रूही कुमारी, अनुष्का कुमारी मौजूद थी.

स्वच्छता अभियान में विद्यार्थियों ने दी सहभागिता

जेआरएस कॉलेज, जमालपुर एनएसएस ईकाई द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत शुक्रवार को कॉलेज परिसर में पौधरोपण सह स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसमें एनएसएस स्वयंसेवकों के साथ कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दी. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. देवराज सुमन ने कहा कि पौधरोपण और स्वच्छता का संबंध पर्यावरण जुड़ा हुआ है और ये कार्यक्रम युवाओं को पर्यावरण के प्रति सजग, जागरूक और जिम्मेदार बनायेगा. एनएसएस पीओ डॉ राजेश कुमार सिंह ने कहा कि कॉलेज परिसर की सफाई की गयी और बॉटनी विभाग के उद्यान में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए. मौके पर डॉ भवेशचंद्र पाण्डेय, डॉ शिव कुमार मंडल, डॉ जयंत कुमार, डॉ अमरेंद्र कुमार, डॉ सभीहा नसरीन, डॉ सुनील कुमार, डॉ कमलेश पाल, स्वंयसेवक अभय कुमार, सुप्रिया कुमारी, स्नेहा कुमारी, राजदीप शर्मा, सुभाशु कुमार, ऋतिक रौशन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है