नम आंखों से श्रद्धालूओं ने दी मां सरस्वती की विदाई, विसर्जन शोभा यात्रा में उमड़ी भीड़

ट्रॉली, ठेला, जुगाड़ वाहन, ट्रैक्टर, मालवाहक वाहन पर माता की प्रतिमा को बैठा कर लोगों ने विसर्जन जुलूस निकाला.

मुंगेर / हवेली खड़गपुर/ असरगंज मुंगेर मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां शारदे की प्रतिमा का विसर्जन रविवार को धुम-धाम एवं नम आंखों से की गई. विसर्जन शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने सरस्वती माता विद्या दाता, चार चवन्नी चांदी की, सरस्वती महारानी की के जयकारा लगाकर चार चांद लगा दिया. मुंगेर में मां शारदे की प्रतिमाओं का विसर्जन श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ किया गया. गाजे-बाजे, ताशा और जयघोष के बीच शहर के विभिन्न गंगा घाटों और जलाशयों में प्रतिमाएं विसर्जित की गयी. जिला मुख्यालय में सुबह से ही प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया. ट्रॉली, ठेला, जुगाड़ वाहन, ट्रैक्टर, मालवाहक वाहन पर माता की प्रतिमा को बैठा कर लोगों ने विसर्जन जुलूस निकाला. विसर्जन जुलूस में श्रद्धालु भक्ति गीतों और जयकारों के साथ शामिल हुए. युवाओं और बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला, वहीं कई श्रद्धालु मां की विदाई के समय भावुक नजर आए. विसर्जन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा. हवेली खड़गपुर : प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में जगह-जगह स्थापित सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन विभिन्न तालाब, नदी और पोखरों में पूरे भक्तिभाव के साथ किया गया. नगर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थाओं में स्थापित अधिकांश प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार को जोड़ी पोखर में धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ किया गया. प्रशासन द्वारा डीजे पर पूर्ण रूप से रोक और पाबंदी लगाए जाने से इस बार सरस्वती पूजा और विसर्जन में डीजे के करकस शोर से लोगों ने काफी राहत महसूस की. विसर्जन का सिलसिला देर रात तक चलता रहा. कई क्षेत्र में सोमवार को भी प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा. असरगंज : प्रखंड क्षेत्र में विद्या की देवी मां सरस्वती का विसर्जन धूमधाम और भक्तिभाव के साथ किया गया. सुबह से ही विभिन्न पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. महिलाओं और किशोरियों ने एक-दूसरे के गालों पर लाल-गुलाबी अबीर लगाकर मां के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की और भक्ति गीतों पर झूमती नजर आईं. मासूमगंज एवं मकवा के बाजारों सहित ग्रामीण इलाकों में जय मां सरस्वती के जयकारों से माहौल भक्तिमय बना रहा. विसर्जन जुलूस रहमतपुर से प्रारंभ होकर बाजार होते हुए जलालाबाद लाठ पोखर तक पहुंची. यात्रा में डीजे पर बज रहे भक्ति गीत, ढोल-नगाड़ों की गूंज और रंग-बिरंगे झंडों ने उत्सव को और भी भव्य बना दिया. जैसे ही मां की प्रतिमा को पोखर में विसर्जित किया गया, वैसे ही श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं. —- प्रतिमा विसर्जन को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पिता-पुत्र घायल हवेली खड़गपुर : शामपुर थाना क्षेत्र के गोबड्डा गांव में रविवार की शाम सरस्वती प्रतिमा विसर्जन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में एक पक्ष के पिता-पुत्र घायल हो गए. जिन्हें परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल खड़गपुर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक डॉ अमित कुमार ने प्राथमिक उपचार किया . जानकारी के अनुसार गोबड्डा गांव निवासी जितेंद्र मांझी अपने घर पर सरस्वती की प्रतिमा स्थापित किए थे और प्रतिमा को विसर्जित करने जा रहे थे. तभी तभी गांव के ही रवि मंडल एवं शामो मंडल ने मारपीट किया. जिससे जितेंद्र मांझी एवं उसका पुत्र इंद्र कुमार मांझी के सर में गंभीर चोटें आयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ANAND KUMAR

ANAND KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >