बिहार के मुंगेर में पैक्स अध्यक्ष का शव मिलने से मचा हड़कंप, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
Bihar News: मुंगेर के असरगंज थाना क्षेत्र में पैक्स अध्यक्ष जय किशोर यादव का शव उनके घर के पास संदिग्ध हालत में मिला. शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं. पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है.
Bihar News: बिहार में मुंगेर के असरगंज थाना क्षेत्र के मासूमगंज गांव में पैक्स अध्यक्ष जय किशोर यादव का शव उनके घर के पास संदिग्ध हालत में मिला. मृतक के शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान पाए गए, जिससे परिवार और ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए.
परिवार ने जताई हत्या की आशंका
जय किशोर यादव के भाई प्रमोद यादव ने बताया कि उनके भाई की हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि शरीर पर पाए गए गहरे जख्म किसी धारदार हथियार या भारी वस्तु से लगे प्रतीत होते हैं. उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष और तेज़ जांच की मांग की है तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की.
पुलिस ने जांच शुरू की
सूचना मिलते ही असरगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. जांच में मदद के लिए फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम भी बुलाई गई. FSL टीम ने घटनास्थल से अहम सबूत जुटाए हैं, जिनसे मामले की गहन जांच में मदद मिलेगी. पुलिस ने मृतक के भाई से भी पूछताछ की ताकि घटना की सही वजह और अपराधियों तक पहुंचा जा सके.
अगले कदम और कार्रवाई
पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और घटनास्थल से मिले सबूतों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. प्रभावित इलाके में शांति बनाए रखने और न्याय सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अलर्ट मोड में है. अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि दोषियों को जल्द ही पकड़ने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा.
Also Read: बिहार में इस शहर के सभी मकान होंगे डिजिटल, अब हर घर पर लगेगा हाईटेक क्यूआर कोड
