ऋण वितरण में तेजी लायें बैंक प्रबंधक : एलडीएम

ऋण वितरण में तेजी लायें बैंक प्रबंधक : एलडीएम

By RANA GAURI SHAN | August 8, 2025 12:56 AM

असरगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित दुग्ध उत्पादन के सभागार में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमिटी की बैठक जिला अग्रणी प्रबंधक राजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सरकार द्वारा चलाई जा रही डेयरी, पशुपालन, किसान क्रेडिट कार्ड, गोल्डन लोन, कृषि पर आधारित लोन सहित अन्य ऋण प्रगति के बारे में जानकारी ली और बैंक के शाखा प्रबंधकों को ऋण वितरण में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि महीने के तीसरे बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में क्रेडिट कैंप का आयोजन किया जाता है. इसका लाभ किसान उठायें. उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा ऋण योजना में शिथिलता बरतने पर सभी बैंकर्स को निर्देश किया कि योग्य लाभुकों का चयन कर जल्द ऋण मुहैया करायें. मौके पर नाबार्ड से सुजीत कुमार, बीडीओ तान्या, सीओ उमेश शर्मा, बीएओ संजय चौधरी, बीसीओ गौतम पटेल, एसबीआइ के सुबोध कुमार, यूको बैंक मकवा के शाखा प्रबंधक अमित कुमार सिंह, गोविंद कुमार, पीएनबी के अमन कुमार, बिहार ग्रामीण बैंक के प्रवीण झा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है