पति व ससुर ने महिला को पीट किया घायल

मुंगेर : तारापुर सिटी मॉल निवासी 23 वर्षीय विवाहिता दूजा कुमारी को उसके ही पति अंजनी गौरव सिंह व ससुर अनुज सिंह ने मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया.... महिला का इलाज तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. जहां से बेहतर बेहतर इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2020 7:20 AM

मुंगेर : तारापुर सिटी मॉल निवासी 23 वर्षीय विवाहिता दूजा कुमारी को उसके ही पति अंजनी गौरव सिंह व ससुर अनुज सिंह ने मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया.

महिला का इलाज तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. जहां से बेहतर बेहतर इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस मामले में महिला ने तारापुर थाना में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरापी पति को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन बांड भरवा कर उसे मुक्त कर दिया.
घायल महिला ने बताया कि उसकी शादी देवघर टावर चौक निवासी अंजनी के साथ फरवरी 2015 में हुई थी. शादी के बाद से लगातार अंजनी दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करता था. उसने बताया कि वह न्याय के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटायेगी.
बाइक के धक्के से छात्र जख्मी
मुंगेर. शहर के कोणार्क मोड़ के समीप बुधवार को 18 वर्षीय साइकिल सवार छात्र उदित कुमार बाइक के धक्के से बुरी तरह जख्मी हो गया. दुर्घटना के बाद चालक बाइक को छोड़ कर मौके पर ही फरार हो गया.