साइबर सेल को सक्रिय कर आर्थिक अपराध पर अंकुश लगाने का निर्देश

मुंगेर : एडीजी इएयू जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि मोबाइल व इंटरनेट के आने से साइबर क्राइम में काफी वृद्धि हुई है. जिस पर लगाम लगाने के लिए आर्थिक अपराध इकाई ने साइबर क्राइम सेल जिलों में स्थापित किया है. जरूरत है इसे सक्रिय कर इसके गति को तेज करने की. इस दिशा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2019 7:59 AM

मुंगेर : एडीजी इएयू जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि मोबाइल व इंटरनेट के आने से साइबर क्राइम में काफी वृद्धि हुई है. जिस पर लगाम लगाने के लिए आर्थिक अपराध इकाई ने साइबर क्राइम सेल जिलों में स्थापित किया है. जरूरत है इसे सक्रिय कर इसके गति को तेज करने की. इस दिशा में पुलिस पदाधिकारी विशेष ध्यान दे.

वे गुरुवार को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम आर्थिक अपराध की समीक्षा कर रहे थे. वीसी में मुंगेर से डीआईजी मनु महाराज, एसपी गौरव मंगला, रेल एसपी आमिर जावेद मुख्य रूप से मौजूद थे.
एडीजी ने कहा कि शहर से गांव तक नन बैंकिंग कंपनियों की भरमार है. जिसके माध्यम से बड़े पैमाने पर फर्जीबाड़ा कर आम जनता को चूना लगाया जा रहा है. जिस पर एडीजी ने डीआईजी व एसपी को निर्देश दिया कि नियमित रूप से इलाके में सक्रिय नन बैंकिंग संस्थानों की जांच करायी जाय. इसके तहत यह परखा जाय कि संबंधित नन बैंकिंग कंपनी नियमानुकूल है या नहीं.
अगर वैध नहीं है और वहां गड़बड़ी मिले तो आरोपी कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाये. आर्थिक अपराध पर अंकुश लगाना जरूरी हो गया है. क्योंकि लोग बड़े पैमाने पर साइबर अपराधियों द्वारा ठगे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि साइबर अपराध से जुड़े लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाएं.