डाकघरों में गबन मामले की जांच करेगी सीबीआइ

मुंगेर : मुंगेर के डाकघरों में हुए गबन मामले की जांच सीबीआइ को सौंप दी गयी है. इस पर सीबीआइ द्वारा इस माह जांच प्रारंभ की जा सकती है. गबन में शामिल कोई भी अधिकारी अथवा कर्मी नहीं बच पायेंगे और उनके खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई होगी. ये बातें पूर्वी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल अनिल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 15, 2017 6:36 AM

मुंगेर : मुंगेर के डाकघरों में हुए गबन मामले की जांच सीबीआइ को सौंप दी गयी है. इस पर सीबीआइ द्वारा इस माह जांच प्रारंभ की जा सकती है. गबन में शामिल कोई भी अधिकारी अथवा कर्मी नहीं बच पायेंगे और उनके खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई होगी. ये बातें पूर्वी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने गुरुवार को मुंगेर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि मुंगेर के डाकघरों में हुए गबन मामले की जानकरी होते ही पांच सदस्यीय टीम का गठन कर तत्काल जांच प्रारंभ कर दिया गया था. जांच में पाया गया कि 95 लाख 3 हजार 765 रुपये की सरकारी राशि का गबन हुआ है. जबकि गबन में शामिल लोगों की मंशा 1 करोड़ 15 लाख रुपये गबन करने की थी. जांच के प्राइमरी स्टेज में पांच डाककर्मियों की संलिप्तता सामने आयी थी. उन लाेगों को तत्काल निलंबित कर दिया गया था.
जांच टीम द्वारा तैयार किये गये रिपोर्ट को आगे की कार्रवाई के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) को सौंप दिया गया. हो सकता है कि इस माह सीबीआइ द्वारा जांच प्रारंभ कर दिया जाये. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी डाक अधिकारी, कर्मी अथवा बाहरी लोगों की संलिप्तता पायी जायेगी. उसके खिलाफ सीबीआइ द्वारा सख्त कार्रवाई होना तय है.
पोस्ट मास्टर जेनरल ने कहा, नहीं बचेंगे गबन में शामिल कर्मी व अधिकारी

Next Article

Exit mobile version