युवक की हत्या कर शव को गंगा में फेंका

हत्या के मामले में पुलिस ने सिकंदर मंडल नामक अपराधी को किया गिरफ्तार... बरियारपुर : बरियारपुर थाना क्षेत्र के कल्याणटोला गंगा घाट पर शनिवार को अपराधियों ने घोलट मंडल (45 वर्ष) नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को गंगा नदी में फेंक दिया. घटना की सूचना मिलने पर बरियारपुर पुलिस घटनास्थल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2017 12:39 AM

हत्या के मामले में पुलिस ने सिकंदर मंडल नामक अपराधी को किया गिरफ्तार

बरियारपुर : बरियारपुर थाना क्षेत्र के कल्याणटोला गंगा घाट पर शनिवार को अपराधियों ने घोलट मंडल (45 वर्ष) नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को गंगा नदी में फेंक दिया. घटना की सूचना मिलने पर बरियारपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की और गंगा नदी में शव बरामदगी को लेकर प्रयास कर रही है. इधर इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिकंदर मंडल नामक अपराधी को गिरफ्तार किया है.
बताया जाता है कि कल्याण टोला निवासी घोलट मंडल गंगा किनारे घाट पर बासा बनाकर रहता था. शनिवार को कुछ सशस्त्र अपराधी बासा पर पहुंचा और पहले लाठी-डंडा से घोलट की पिटाई की और फिर गंगा किनारे खींच कर ले गया. जहां गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. मृतक की पत्नी रूबी देवी ने बताया कि वह गंगा पार मवेशी के लिए घास लाने गयी थी और जब वापस नाव से लौट रही थी तो देखा कि उसके पति को कुछ अपराधी गोली मारकर हत्या कर दी और शव को नाव पर लाद कर बीच गंगा ले गये.
उन्होंने बताया कि अपराधियों ने उसके पति की हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंक दिया है. घटना की सूचना मिलते ही कल्याणपुर गंगा घाट पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इधर मौके पर पहुंची बरियारपुर पुलिस ने नाव से गंगा नदी में गोताखोरों की मदद से छानबीन की. किंतु अबतक शव बरामद नहीं हो पाया है.
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मृतक घोलट मंडल भी आपराधिक चरित्र का था और उसके विरुद्ध हत्या एवं आर्म्स एक्ट के मामले बरियारपुर थाना में दर्ज है. इधर पुलिस कल्याणटोला के शकहरा टोला से सिकंदर मंडल नामक एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.