Motihari: शून्य खपत वाले उपभोक्ताओं को किया जा रहा सम्मानित

सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत, शनिवार को रक्सौल डिवीजन में विद्युत विभाग ने विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल के प्रांगण में एक व्यापक शिविर का आयोजन किया.

By AJIT KUMAR SINGH | September 27, 2025 5:14 PM

Motihari: रक्सौल. सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत, शनिवार को रक्सौल डिवीजन में विद्युत विभाग ने विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल के प्रांगण में एक व्यापक शिविर का आयोजन किया. इस दौरान, शून्य खपत वाले विद्युत उपभोक्ताओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. प्रमंडल स्तर पर आयोजित समारोह में उपस्थित उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग द्वारा चलाई जा रही मुफ्त बिजली योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. विद्युत कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत प्रमंडल के विभिन्न गांवों, टोलों और मोहल्लों में चलंत वाहनों के माध्यम से व्यापक मेगाफोनिंग (माईकिंग) के ज़रिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान का मुख्य केंद्र मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना रहा, जिसके तहत अब सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली की खपत बिल्कुल निशुल्क मिल रही है. यह लाभ उपभोक्ताओं को जुलाई महीने से ही मिलना शुरू हो गया है. इसके अलावा, सोलर ऊर्जा को प्रोत्साहित करने वाली प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में भी जानकारी दी गई, जिसमें सोलर अधिष्ठापन के लिए सब्सिडी का प्रावधान है. श्री कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा सेवा पखवाड़ा अवधि के दौरान विभिन्न तरह के आयोजन निश्चित किए गए हैं. इसी क्रम में प्रमंडल स्तर पर उन उपभोक्ताओं को चिन्हित कर सम्मानित किया जा रहा है जो 125 यूनिट मुफ्त बिजली का उपभोग कर बिल्कुल निशुल्क खपत कर रहे हैं. इन उपभोक्ताओं को रंगीन विपत्र छाया प्रति उपलब्ध कराई गई, जिस पर माननीय मुख्यमंत्री का संदेश भी था, और उन्हें हस्तगत (हस्ताक्षरित) कर सम्मानित किया गया साथ ही आज डिवीजन स्तर पर 812 शून्य बील वितरण और 34 उपभोक्ताओं के द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें 27 आवेदन का त्वरित निष्पादन किया गया. बाकी बचे 07 उपभोक्ताओं के समस्या का निराकरण अगले तीन दिनों में कर दिया जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि उपभोक्ता आए दिन विभिन्न माध्यमों से बिजली से संबंधित साइबर ठगी का शिकार होते हैं. इससे बचाव के लिए विभाग द्वारा एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. शिकायतों का समाधान और आगामी कार्यक्रम आम जनता को इन जन कल्याणकारी सरकारी योजनाओं की जानकारी और सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन हो रहा है. इसके तहत, 25 सितंबर को सभी प्रखंड मुख्यालयों में शिविर आयोजित कर उपभोक्ताओं की विभिन्न शिकायतों का समाधान किया गया. इनमें स्मार्ट मीटर, विद्युत आपूर्ति, विद्युत विपत्र सुधार, भुगतान, नए विद्युत संबंध, कृषि विद्युत संबंध, गलत रीडिंग और खराब मीटर से संबंधित शिकायतें शामिल थीं. इस अवसर पर सहायक विद्युत अभियंता सुनील रंजन, लेखा पदाधिकारी अनुज कुमार, आई टी एम मनोज कुमार, आशीष आनंद, कनीय विद्युत अभियंता मनीष कुमार, रवि कुमार, दुर्गानंद कुमार सहित विद्युत विभाग से जुड़े कई अन्य पदाधिकारी और विद्युत कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है