सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, अप्रैल में होनी थी शादी
पोखरा पंचायत के टालवा निवासी पंकज कुमार सहनी (20) की गुरुवार को केसरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसेनी हाई स्कूल के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.
कोटवा. थाना क्षेत्र के पोखरा पंचायत के टालवा निवासी पंकज कुमार सहनी (20) की गुरुवार को केसरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसेनी हाई स्कूल के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पंकज इंदु सहनी का सबसे बड़ा पुत्र था. उसके बाद परिवार में दो बहनें और एक छोटा भाई है. पंकज की असामयिक मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है. पोखरा पंचायत के मुखिया मुखलाल राम ने बताया कि पंकज की शादी आगामी अप्रैल माह में शंकर सरैया थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी रत्नेश सहनी की पुत्री से तय हो चुकी थी. दोनों परिवारों में शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थी. इसी क्रम में लड़की पक्ष की ओर से गिफ्ट स्वरूप पंकज को बाइक दी गयी थी. नव वर्ष मनाने के बाद पंकज उसी नई बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान केसरिया के हुसेनी हाई स्कूल के पास सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
