Motihari: वीरगंज में युवाओं ने किया प्रदर्शन
नेपाल में युवाओं के द्वारा भ्रष्टाचार के विरोध जारी प्रदर्शन का असर सीमावर्ती वीरगंज में भी देखने को मिला.
Motihari: रक्सौल. नेपाल में युवाओं के द्वारा भ्रष्टाचार के विरोध जारी प्रदर्शन का असर सीमावर्ती वीरगंज में भी देखने को मिला. यहां के घंटाघर चौक पर युवाओं की टीम ने हाथों में भ्रष्टाचार से संबंधित बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल युवाओं का कहना था कि हमलोग टैक्स देते है. और हमारे टैक्स के पैसे से नेताओं के बच्चे लक्जरी लाइफ जीते हैं. भ्रष्टाचार के विरुद्ध युवाओं की इस लड़ाई के बाद नेपाल में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है. सीमावर्ती इलाके में अभी तक कोई बड़ा प्रदर्शन नहीं हुआ है, लेकिन प्रशासन अपने तरफ से आवश्यक सावधानी बरत रही है. वहीं सीमा से सटे इलाके में भारतीय प्रशासन भी अपनी चौकसी बनाए हुए है. वीरगंज में जेन-जेड के प्रदर्शन का कोई खास असर नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
