motihari : युवक की चाकू से गला रेत हत्या, शरीर पर दर्जनों जख्म के निशान

पहले चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया, उसके बाद गला रेत उसे मौत के घाट उतार दिया.

By DIGVIJAY SINGH | December 13, 2025 10:37 PM

-चकिया का मूल निवासी मनीष रहता था ननिहाल में -फोन कर घर से बुलाया था बदमाशो ने, फिर ले ली जान – प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका, जमीन विवाद पर भी जांच मोतिहारी . मुफस्सिल थाने के रामगढवा में चौकीदार के भांजे की बदमाशों ने हत्या कर दी. पहले चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया, उसके बाद गला रेत उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना शुक्रवार रात की बतायी जा रही है. मनीष कुमार (25) मूल रूप से चकिया बाजार के रहने वाले विजय पासवान का पुत्र था. विजय सपरिवार 25 वर्षों से अपनी ससुराल रामगढवा में रहते थे. उसके मामा विनोद पासवान मुफस्सिल थाने के चौकीदार हैं. सूचना पर थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार दलबल के साथ पहुंचे. परिजनों से विस्तृत जानकारी ली. प्रथम दृष्टया मनीष की हत्या प्रेस प्रसंग में की गयी है. पुलिस प्रेम-प्रसंग सहित जमीन विवाद से भी घटना को जोड़ कर देख रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. परिजनों ने बताया कि बदमाशों ने मनीष को फोन कर बुलाया. वह उनके बुलाने पर गया, जहां बदमाशों ने ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया. गला रेत उसे मौत के घाट उतार दिया. मनीष की हत्या के बाद उसके घर में कोहराम मच गया. परिजनों की सूचना पर पुलिस ने छानबीन की, उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या का आरोप गांव के ही कुछ लोगाें पर लगा है. परिजनों के अनुसार मनीष का एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. एक साल पहले उसकी शादी हो गयी. उसके बाद भी मनीष का उससे लगाव हटा नहीं. इसको लेकर विवाद भी हुआ था. पंचायती के माध्यम से विवाद को सुलझाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है