Motihari: चाकू गोदकर युवक की हत्या, हमलावर फरार

रघुनाथपुर थाने के मलंग बाबा के समीप शुक्रवार की रात बाइक सवार युवक की चाकू से गोद हत्या कर दी गयी.

By SATENDRA PRASAD SAT | April 26, 2025 10:29 PM

Motihari: तुरकौलिय .रघुनाथपुर थाने के मलंग बाबा के समीप शुक्रवार की रात बाइक सवार युवक की चाकू से गोद हत्या कर दी गयी. मुस्तफा अंसारी (24) नगर निगम के वार्ड 27 निवासी भोला अंसारी का पुत्र था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

जानकारी के अनुसार मुस्तफा बाइक पर मोतिहारी के बलुआ बाजार से घरेलू सामान खरीद कर घर जा रहा था. मलंग बाबा के पास एक युवक ने बाइक से आकर घेर लिया. गली-गलौज करते हुए उसके सीने में चाकू से कई वार कर दिया. चाकू लगते ही वह चिल्लाने लगा. आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े, तो हमलावर फरार हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों का कहना है कि चाकू मारने वाला हमलावर सुधीर सहनी है. सूचना मिलते ही सदर सीडीपीओ शिवम धाकड़ ने मामले की छानबीन की. परिजनों के अनुसार चाकू आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस कई एंगल से इसकी जांच कर रही है. इसमें प्रथम दृष्टता प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है. थानाध्यक्ष विकास कुमार पासवान ने बताया कि एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले के उद्भेदन को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने एसआइटी का गठन किया है. इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

कपड़ा सिलाई का काम करता था मुस्तफा

ग्रामीणों ने बताया कि मुस्तफा बलुआ बाजार के समीप कपड़ा सिलाई का काम करता था. वह समय मिलने पर अपने पिता की अंडे की दुकान भी चलाया करता था. उसकी शादी 18 जून को बंजरिया प्रखंड के एक गांव में होने वाली थी. वह पांच भाइयों में चौथे नंबर पर था. एक सप्ताह पहले उसके और आरोपी के बीच झगड़ा भी हुआ था. आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी थी. दोनों के बीच पहले से भी तनाव चल रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है