Motihari : राघवा नदी में डूबने से युवक की मौत, छठ मनाने घर आया था प्रभु राम
राघवा नदी के समीप पशुचारा लाने गए लोहरगांवा गांव के 35 वर्षीय प्रभु राम की रविवार दोपहर नदी में डूबने से मौत हो गई.
केसरिया. राघवा नदी के समीप पशुचारा लाने गए लोहरगांवा गांव के 35 वर्षीय प्रभु राम की रविवार दोपहर नदी में डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार प्रभु राम बाहर रहकर मजदूरी करता था और छठ महापर्व मनाने के लिए हाल ही में अपने घर आया था. रविवार को वह लोहरगांवा से होकर गुजरने वाली राघवा नदी के किनारे पशुचारा काटने गया था. इसी दौरान वह नदी तट के समीप गया, जहां अचानक पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गया. ग्रामीणों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह नदी की गहराई में समा गया. बाद में ग्रामीणों के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकाला गया. मृतक प्रभु राम अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पत्नी, बूढ़ी मां और दो छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
