Motihari: भेलाही के मुसहरवा में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन

प्रखंड के भेलाही पंचायत स्थित मुसहरवा गांव में गाद नदी के तट पर गुरूवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By AJIT KUMAR SINGH | November 6, 2025 6:23 PM

Motihari: रक्सौल . प्रखंड के भेलाही पंचायत स्थित मुसहरवा गांव में गाद नदी के तट पर गुरूवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दंगल प्रतियोगिता पंचायत की मुखिया सुमन पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. प्रतियोगिता की शुरूआत राजद नेता रामबाबू यादव व जनसुराज नेता व रक्सौल विधानसभा के प्रत्याशी कपिलदेव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल संयुक्त रूप से फीता काट कर तथा दो पहलवानों का हाथ मिलाकर किया. इस दौरान दंगल प्रतियोगिता में करीब 30 जोड़ी पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया. दंगल प्रतियोगिता की शुरूआत मुसहरवा के संजय पहलवान व बड़हरीया के साहेब पहलवान के बीच हुई. जिसमें संजय पहलवान ने साहेब पहलवान को पटखनी दी. विजेता व उप विजेता पहलवानों को मेला समिति के द्वारा पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका राजदेव पहलवान, सिंगल पहलवान व नगीना पहलवान ने निभायी. जबकि कार्यक्रम का संचालन अनिल पटेल ने किया. मौके पर राजबहादूर यादव, दिनेश यादव, फजील मियां, वकील मियां, रामविनय सिंह, राकेश पटेल, विरेन्द्र पटेल, सुनील कुमार, मोती पासवान, कमरूल अंसारी, इंद्रजीत पटेल, डॉ. एखलाख अहमद, बृजकिशोर चौधरी, अबरार आलम सहित हजारों की संख्या में दंगल प्रेमी मौजूद थे. वहीं इस दौरान मेला समिति के द्वारा भेलाही पंचायत के पूर्व पहलवानों को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है