Motihari: भगवान चित्रगुप्त की पूजा आज, तैयारी की हुई समीक्षा

चित्रगुप्त की पूजन समारोह श्री चित्रगुप्त महापरिवार ठाकुरवाड़ी के तत्वावधान में गुरुवार को बड़े ही हर्षोल्लास से की आयोजित की जाएगी.

By HIMANSHU KUMAR | October 22, 2025 6:00 PM

Motihari: मोतिहारी. नगर के ठाकुरबाड़ी मुहल्ला स्थित 155 वर्ष पुराने चित्रगुप्त मंदिर में इष्टदेव भगवान चित्रगुप्त की पूजन समारोह श्री चित्रगुप्त महापरिवार ठाकुरवाड़ी के तत्वावधान में गुरुवार को बड़े ही हर्षोल्लास से की आयोजित की जाएगी. सुबह में पूजन , हवन के पश्चात संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम व भाई भोज का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें भारी संख्या में चित्रांश परिवार के सदस्यों के अलावा समाज के अन्य लोग जिनकी भी आस्था भगवान श्री चित्रगुप्त में है, वे लोग शामिल होंगे. संयोजक गुड्डू श्रीवास्तव, अनिल कुमार वर्मा ,मंटू वर्मा, अशोक श्रीवास्तव, रूमित रौशन, संरक्षक मंडल योगेंद्र प्रसाद वर्मा, डॉ. आशुतोष शरण प्रो. विनय वर्मा, राधा रमण, डॉ. अतुल कुमार, युग राज, संत कुमार सराहनीय योगदान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है