Motihari: छौड़ादानो पावर सबस्टेशन में ट्रांसफॉर्मर अपग्रेडेशन का शुरू हुआ काम

रक्सौल डिविजन के अंतर्गत आने वाले छौड़ादानो पावर सबस्टेशन में बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए एक बड़ा अपग्रेडेशन कार्य शुरू किया गया है.

By AJIT KUMAR SINGH | September 11, 2025 6:40 PM

Motihari: छौड़ादानो. रक्सौल डिविजन के अंतर्गत आने वाले छौड़ादानो पावर सबस्टेशन में बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए एक बड़ा अपग्रेडेशन कार्य शुरू किया गया है. इस काम के तहत सबस्टेशन में लगे एक पुराने 5 एमवीए (मेगा वोल्ट एम्पीयर) क्षमता के ट्रांसफॉर्मर को हटाकर उसकी जगह 10 एमवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है. इस महत्वपूर्ण कार्य के कारण, अगले सात दिनों तक छौड़ादानो प्रखंड की सभी पंचायतों के गांवों में बिजली आपूर्ति रोटेशन के आधार पर की जाएगी। यह जानकारी सहायक विद्युत अभियंता आलोक कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि इस दौरान उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए विभाग ने खेद व्यक्त किया है और लोगों से सहयोग बनाए रखने की अपील की है. वर्तमान में छौड़ादानो पावर सबस्टेशन में दो 5 एमवीए क्षमता के ट्रांसफॉर्मर काम कर रहे थे. क्षेत्र में बढ़ती बिजली की मांग को देखते हुए, यह अपग्रेडेशन बेहद आवश्यक हो गया था. नया 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगने के बाद, बिजली आपूर्ति की क्षमता दोगुनी हो जाएगी, जिससे उपभोक्ताओं को और भी बेहतर और निर्बाध बिजली मिल सकेगी. इस अपग्रेडेशन से गर्मी के मौसम और पर्व-त्योहारों के दौरान होने वाले लोडशेडिंग की समस्या से भी काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है. विभाग का लक्ष्य है कि जल्द से जल्द यह कार्य पूरा किया जाए ताकि सामान्य बिजली आपूर्ति बहाल हो सके और क्षेत्र के लोगों को इसका सीधा लाभ मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है