Motihari: कोटवा में छह पिंक बूथों पर महिलाएं कराएगी मतदान
कोटवा प्रखंड प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है.
Motihari: कोटवा. आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कोटवा प्रखंड प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और मतदान प्रक्रिया को प्रेरक बनाने के उद्देश्य से प्रखंड के छह बूथों को पिंक बूथ के रूप में विकसित किया गया है. इन बूथों पर पूरी मतदान प्रक्रिया केवल महिला कर्मियों द्वारा कराई जाएगी. कोटवा पंचायत के शिवधर अनूठा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा मठ बनवारी उच्च विद्यालय में स्थित बूथ संख्या 99, 100, 101, 102, 103 और 106 को पिंक बूथ के रूप में चयनित किया गया है. इन बूथों को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा ताकि मतदाता खास माहौल में मतदान कर सकें. प्रत्येक बूथ पर पेयजल, शौचालय, बैठने की व्यवस्था और सजावट की विशेष व्यवस्था की जा रही है. इन छह बूथों पर लगभग 5500 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रशासन का कहना है कि यह पहल महिलाओं को सशक्त बनाने और चुनावी प्रक्रिया में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. बीडीओ सह एआरओ चिरंजीवी पाण्डेय ने बताया सुरक्षा और पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और लोकतंत्र का पर्व शांति व सौहार्द के साथ संपन्न हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
